Home / हिमाचल प्रदेश / लालची क्रेशर संचालक की मनमानी पर भड़के मजदूरों के नेता..

लालची क्रेशर संचालक की मनमानी पर भड़के मजदूरों के नेता..

लालची क्रेशर संचालक की मनमानी पर भड़के मजदूरों के नेता..

उद्योग मंत्री से मीडिया के द्वारा लगा दी गुहार…

लालची क्रेशर संचालक की मनमानी पर भड़के मजदूरों के नेता..

जिला सिरमौर के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के गृह जिले में क्रेशर संचालक के हौसले बुलंद हो गए हैं ।

ग्रामीणों के लाख बार मना करने के बावजूद भी क्रेशर संचालक की मनमानी जारी है इतना ही नहीं, क्रशर की मरम्मत कार्य के लिए भी अवैध सामग्री खुलेआम ढोई जा रही हैं।

जिसका विरोध कहीं बार ग्रामीणों ने किया लेकिन क्रशर संचालक अपनी मनमानी कर रहा है आपको बताते चलें कि कई बार प्रशासन को ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन भी सौंप गए हैं। प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी प्रशासन ने भी मौन धारण करके बैठा हुआ है।

विडंबना तो इस बात की भी है कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की साथ लगती विधानसभा में जब खुल्लम-खुल्ला खनन का कारोबार चल रहा है।

तो अन्य क्षेत्रों में किस तरह चल रहा होगा मैं प्रदीप चौहान स्पष्ट तौर पर बताना चाहता हूं कि भंगानी में जो क्रशर संचालक खुलेआम अपना रोभ दिखा रहा है।

इस क्रेशर पर समय रहते अगर कोई कारवाही नहीं की कई गई तो क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है भंगानी क्षेत्र में रहने वाले दर्जनों परिवारों को और यहां की मां बेटी को कितनी तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।

मैं प्रशासन से और सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि समय रहते जाग जाएं वरना लालची क्रेसर संचालक यहां के माहौल बिगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा ।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से एक बार फिर मजदूर नेता प्रदीप चौहान व ग्रामीणों के द्वारा मंत्री से गुजारिश की जाती है कि इस क्रेशर के संचालक के खिलाफ प्रशासन को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

4,897 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *